सेलसोया पहाड़ी पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के उदालकाम और केडाबीर गांव के बीच सेलसोया पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक...
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के उदालकाम और केडाबीर गांव के बीच सेलसोया पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। प्राप्त सूचना के अनुसार मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। जबकि कई नक्सली जख्मी हुए हैं। हालांकि नक्सलियों के मारे जाने या गोली लगने की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। एसपी इंद्रजीत महंथा ने मुठभेड़ होने की पुष्टि की है। कराईकेला थाना क्षेत्र के जोनुवा में शनिवार को हुए मुठभेड़ में पोड़ाहाट एसडीपीओ का अंगरक्षक जवान लखींद्र मुंडा और एसपीओ सुन्दर स्वरुप महतो की मौत के बाद से ही सीआरपीएफ 60 बटालियन और जिला पुलिसबल के जवान लगातार नक्सलियों का पीछा कर रहे थे। मंगलवार की शाम नक्सलियों के सोनुवा थाना क्षेत्र के उदालकाम और केडाबीर गांव के पास सेलसोया पहाड़ी के पास होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पहाड़ी के पास ही घेर कर फायरिंग शुरु कर दी। नक्सलियों द्वारा भी फायरिंग करने की बात कही जा रही है। फायरिंग के बाद रात्रि हो जाने के कारण जवानों ने घटना स्थल के पास ही घेराबंदी कर मोर्चा संभाल लिया है। मुठभेड़ के बाद सोनुवा और लोढाई सीआरपीएफ कैंप से जवानों को घटना स्थल पर भेजा गया है। एसपी इंद्रजीत महंथा सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर रवाना हो गये हैं, ताकि बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।