पुलिस भुठभेंड में मारे गए पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू के शव का पोस्टमार्टम
चक्रधरपुर के टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव में पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर राडुंग बोदरा उर्फ लंबू मारे गए। रविवार को उनका पोस्टमार्टम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया गया और शव...
चक्रधरपुर, संवाददाता । टेबो थाना क्षेत्र के तोमरोंग गांव के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर राडुंग बोदरा उर्फ लंबू के शव का रविवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव को टेबो पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने रविवार को पहुंचे पीएलएफआई एरिया कमाडर राडुंग बोदरा उर्फ लंबू के चचरे भाई दीकीलता निवासी सुखराम हेम्ब्रम और सुकई गांव निवासी जीजा सालीम मुंडू ने बताया कि छह साल पहले लंबू पीएलएफआई संगठन में शामिल हुए था। उन्होंने कहा कि लंबू अपने परिवार के साथ बरजो गांव में रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।