अफवाह पर न दें ध्यान, कुछ बात तो दें सूचना : डीएसपी
22----गुदड़ी सेरेंगदा में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे सेंदरा अभियान को देखते हुए आनंदपुर पुलिस ने ग्रामीण इलाको में चलाया जागरूकता गुदड़ी सेरेंगदा
आनंदपुर। जिले के गुदड़ी सेरेंगदा में पिछले कुछ दिनों से अशांत माहौल को देखते हुए आनंदपुर थाना क्षेत्र के हंसाबेडा, पतीयार, गुण्डरी, जोमत्री, ओनार्कोचा, हुटुटूवा, रंगामाटी, बोरोतिग्गा समेत दर्जनों गांवों में रविवार को मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लड़का व आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डीएसपी ग्रामीणों को कहा कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की अगर बात हो तो कानून को अपने हाथ मे नहीं लेना है, बल्कि इसका सूचना तुरंत थाना को दें। पुलिस प्रशासन उसपर जांच कर त्वरित कार्रवाई करेगा। थाना प्रभारी प्रिंस झा ने लोगों से कहा कि कोई भी बात हो तो बेहिचक थाने आएं, पुलिस समाधान करेगी। मौके पर गांव के मुंडा, ग्रामीण व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।