Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsPLFI Violence Eases as Police Boost Awareness Campaign in Jungle Mahal Region

जंगल महल के गांव-गांव कैंप कर पुलिस रख रही स्थिति पर नजर, कर रही जागरूक

चक्रधरपुर के जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस प्रशासन ने अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया और जागरूकता अभियान चलाया। इसके चलते ग्रामीण अपने कामकाज पर लौटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 18 Dec 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। जिले के जंगल में ग्रामीणों के बाद लगातार पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या से बिगड़े माहौल को जिला और पुलिस प्रशासन शांत कराने में जुटा है। पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पहले से तैनात अनुभवी पुलिस अधिकारियों को राज्य के विभिन्न थानों से बुलाकर स्पेशल ड्यूटी लगायी गई है। साथ ही जंगल महल के विभिन्न इलाकों के स्कूलों में पुलिस प्रशसान अस्थायी कैंप कर स्थिति पर नजर रखी हुई है और लोगों को जागरूक कर रही है। जंगल महल के ईलाकों में धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है जिंदगी

पुलिस के लगातार जागरूकता अभियान से अब जंगल महल के इलाकों में ग्रामीणों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। ग्रामीण अपने रोजमर्रा के काम काज पर लौटने लगे है। हालांकि, जंगल में हमल में अब भी स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है, जिसपर प्रशसान नजर रख रहा है। मालूम हो कि 24 नवंबर को गुदड़ी में दो व गोईलकेरा के भरडिया में एक युवक की हत्या तथा सेरेंगदा से एक व्यक्ति के लापता होने के बाद ग्रामीणों ने उग्रवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद कई उग्रवादी मारे गये, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हालांकि, किसी उग्रवादियों को शव नहीं मिले हैं। जंगल महल में यह स्थिति देख उपायुक्त और एसपी ने कमान संभाली और लगातार चार दिनों तक इलाके में कैंप किया। ग्रामीणों की समस्या को जानने के साथ बात कर अशांत माहौल पर हद तक काबू पा लिया। अब भी इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें