गुदड़ी : उग्रवादियों ने दस लाख लेवी के लिए घर से निकाल दो युवकों को कुल्हाड़ी से काट डाला
झारखंड के प. सिंहभूम जिले के गिरु में पीएलएफआई उग्रवादियों ने ₹10 लाख की लेवी मांगने के लिए दो युवकों को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मृतकों में रवि तांती और घनसा टोपनो शामिल हैं। उग्रवादियों ने घर से...
सोनुवा, संवाददाता प. सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड के गिरु में पीएलएफआई उग्रवादियों ने दस लाख लेवी के लिए दो युवकों को घर से निकाल कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फरार हो गये। घटना रविवार रात लगभग 11 बजे गिरु गांव की है। मृतकों में गिरु गांव के विनोद तांती का पुत्र रवि तांती व खूंटी का युवक घनसा टोपनो शामिल हैं। घनसा टोपनो रवि तांती के चचेरे भाई बिरसा पान का दोस्त है। वह शुक्रवार को घूमने के लिए बिरसा पान के घर आया था।
सोमवार सुबह सूचना मिलने पर चक्रधरपुर एसडीपीओ नलिन मरांडी, इंस्पेक्टर महानंद सुरीन, गुदड़ी थाना प्रभारी महवा मिंज व गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश रॉय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। इधर, परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी उग्रवादियों द्वारा घटना को अंजाम देने की आंशका जता रहे हैं।
पहले दरवाजा खटखटाया, निकलते ही दबोचा : मृतक रवि तांती के पिता विनोद तांती ने बताया रविवार रात 11 बजे करीब पांच की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे। उन्होंने पहले घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही पकड़ लिया। इस दौरान शोर सुन बगल घर में सो रहे बिरसा पान ने दरवाजा खोला तो उग्रवादियों ने पकड़ लिया। वहीं, लघुशंका करने गये रवि तांती व घनसा टोपनो कमरे तक पहुंचे ही थे कि इन्हें भी पकड़ लिया। बिरसा पान व विनोद तांती वहां से किसी तरह भाग निकले, जिसके बाद उग्रवादियों ने रवि तांती व घनसा टोपनो की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। अधमरा करने के बाद कुल्हाड़ी से मारकर दोनों की हत्या कर दी। दोनों के गला, चेहरे व माथे पर गहरे जख्म के निशान मिले।
अवैध बालू उठाव पर रवि तांती के चचेरे भाई के साथ की थी मारपीट : घटना गुदड़ी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू उठाव से जुड़ा बताया जा रहा है। खबर है कि एक माह पहले ट्रैक्टर लेकर नदी से बालू उठाव करने गये मृतक रवि तांती के चचेरे भाई बिरसा पान के साथ पीएलएफआई उग्रवादियों ने मारपीट की थी। साथ ही बालू उठाव नहीं करने की चेतावनी दी थी। इससे पहले भी उग्रवादियों ने कई बार गिरु, कमारगांव, सेरेंगदा आदि कई घाटों पर बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर, ट्रक व हाईवा की चाबी छीनने के साथ ड्राइवर के साथ मारपीट कर लेवी मांगी थी। इसके बाद कुछ दिनों तक अवैध बालू का कारोबार बंद हो गया, पर फिर से चालू हो गया। वहीं, गिरु गांव के लोग अवैध बालू उठाव करने गिरु घाट आ रहे वाहनों से गांव के विकास के लिए चंदा संग्रह भी करते थे। इसके लिए बाकायदा गिरु हाई स्कूल के पास एक बांस का गेट भी लगाया गया है। अवैध बालू उठाव को लेकर वर्ष 2022 जून माह में गुदड़ी के कमारगांव घाट पर बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने फूंक दिया था।
गांव के चौक पर पोस्टर लगा मानकी-मुंडा और जिला पार्षद को धमकी : भाकपा माओवादी के नाम पर लगा था पोस्टर : गिरु गांव के चौक के पास एक पेड़ पर नक्लसी पोस्टर (भाकपा माओवादी) लगाया गया था। इसमें गुदड़ी के पीडिंग से गोईलकेरा के सेरेंगदा तक बालू उठाव बंद नहीं करने पर अंजाम बुरा होने व ड्राइवर की लाश गिराने की बात लिखी गई थी। पोस्टर में वाहन मालिकों से दस लाख रुपये देने की मांग की गई है। वहीं, पोस्टर में आसपास के मुंडा, मानकी, मुखिया, जिला परिषद सदस्य को अवैध बालू बंद नहीं होने पर इसका अंजाम बुरा होने की बात लिखी गई थी। पोस्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मृतक रवि के चाचा की नक्सलियों ने कर दी थी हत्या : मृतक रवि तांती के चाचा सोमनाथ पान की नक्सलियों ने वर्ष 2017 में हत्या कर दी थी। उसके बाद रवि की हत्या होने पर घरवाले काफी डरे-सहमे हैं। उन्हें अब सुरक्षा की चिंता सता रही है।
जहां हुई हत्या, वहां दीवार पर लिखा था सत्य, अंहिसा भगवान : मृतक रवि तांती का परिवार बिरसाईत समाज धर्म का अनुयायी है। बिरसाईत समाज के अनुयायी होने के कारण रवि के घर की बाहरी दीवार पर समाज का स्लोगन लिखा हुआ है। इसमें सत्य अंहिसा भगवान, हर जीवों पर दया करें, धर्म बिरसा समाज लिखा गया है। वहीं, पर उग्रवादियों ने रवि की हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।