गुदड़ी के गिरु में दो की हत्या
चुनाव खत्म होते ही गुदड़ी में नक्लस प्रभावित क्षेत्र में दो युवकों की हत्या कर दी गई। पीएलएफआई उग्रवादियों ने गिरु गांव में रविवार रात को धारदार हथियारों से हमला किया। मृतकों की पहचान रवि तांती और...
सोनुवा।चुनाव खत्म होते ही नक्लस प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी में हत्या का सिलसिला शुरु हो गई। घटना में रविवार देर रात करीब ग्यारह बजे पीएलएफआई उग्रवादियों ने गिरु गांव में दो युवकों को धारदार हथियार व लाठी-डंडे से मार कर दो हत्या कर दी। मृतकों की पहचान गिरु गांव के विनोद तांती के 22 वर्षीय रवि तांती व खूंटी के युवक घनसा टोपनो के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह गुदड़ी थाना प्रभारी महवा मिंज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर दोनों के शव को ब बरामद कर पोस्टमर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस घटना स्थल का मुआयना करते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस भी घटना का अंजाम पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा किये जाने की आंशका जता रही है। हांलाकि, गिरु गांव के चौक में स्थित एक पेड़ पर नक्लसी पोस्टर लगाया गया था। जिसमें गुदड़ी के पीडिंग से गोइलकेरा के सेरेंगदा तक बालू उठाव बंद लिखी गई थी। पोस्टर लगाये जाने की बात को पुलिस पुष्टि कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।