बैठक में पंचायत से दो-दो योजनाओं का दिया प्रस्ताव
आनंदपुर प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों की समीक्षा की गई और योजनाओं का प्रस्ताव रखा गया। वर्ष 2023-24 के लिए 18 और 2022-23 के लिए 4 योजनाएं प्रस्तावित की गईं, जिसमें पीसीसी...
आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति कार्यकारणी की एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा की अध्यक्षता में की गई। वही बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही योजनाओं का प्रस्तावित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पंचायत समितियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। योजनाओं में टाइड अन टाइड योजनाओं को प्रस्तावित करने की बात कही गई। साथ ही वर्ष 2023-24 का 18 योजना और वर्ष 2022-23 का 4 योजनाओं को प्रस्तावित किया गया। प्रत्येक पंचायत समिति सदस्यों को दो-दो योजना दिया गया। योजनाओं में पीसीसी सड़क, कुआं नाली, जलमीनार शामिल है। मौके पर बीडीओ नाजिया अफरोज, पंसस अल्मानी डांग, बुधवा कच्छप, समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।