ई-पॉश मशीन में नहीं लगा अंगूठा, बिना राशन लिये लौटे लाभुक
बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में शुक्रवार को कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों में ई-पॉश मशीन में अंगूठा नहीं लगने के बाद लाभुकों को निराश होकर बिना राशन...
बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में शुक्रवार को कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों में ई-पॉश मशीन में अंगूठा नहीं लगने के बाद लाभुकों को निराश होकर बिना राशन लिये लौटाना पड़ा। कराईकेला पंचायत के पुरानाडीह स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार लक्ष्मी मंडल, विद्याधर मंडल तथा हुडांगदा के मनोज षाड़ंगी की राशन दुकान में शुक्रवार को काफी संख्या में लाभुक पहुंचे थे। मशीन में नेटवर्क नहीं रहने के कारण लाभुकों का अंगूठा नहीं लग पाया, जिस कारण सभी लाभुक बिना राशन लिए ही चले गए। बताते चलें कि कराईकेला में पिछले कई दिनों से ई-पॉश मशीन में नेटवर्क सही ठंग से काम नहीं कर रहा है। नेटवर्क की समस्या होने से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ लाभुकों को सही समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन नहीं मिलने के कारण कार्डधारियों में मायूसी है। इधर, जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बताया कि आदेश है कि बिना अंगूठा लगाए किसी भी लाभुक को राशन नहीं देना है। मशीन में जब नेटवर्क सही होगा, तब ही लाभुकों को राशन दिया जाएगा। ज्यादातर ई-पॉश मशीन टू जी नेटवर्क से चलते है, लेकिन क्षेत्र में टू जी नेटवर्क नहीं रहने के कारण दिक्कत हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।