Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरNiral Purti Wins Majhgaon Assembly Election by 59 603 Votes Retains Trust of Voters

मझगांव की जनता ने तीसरी बार निरल पर जताया विश्वास

मझगांव की जनता ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी निरल पूर्ति पर विश्वास जताते हुए उन्हें 94,163 वोट दिए। उन्होंने भाजपा के बड़कुंवर गागराई को 59,603 मतों के अंतर से हराया। निरल पूर्ति का पहले राउंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 24 Nov 2024 01:58 AM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। मझगांव की जनता ने लगातार तीसरी बार झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी निरल पूर्ति पर विश्वास जताया है। पूर्ति ने 59 हजार 603 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई को हराया। पूर्ति को 94 हजार 163 मत और गागराई को 34 हजार 560 मत मिले। 20 राउंड तक चली मतगणना में पूर्ति शुरू से ही बढ़त बनाए रहे। यहां निर्दलीय प्रत्याशी माधव चरण कुंकल को 16 हजार 139 वोट मिले। नोटा में 1398 वोट पड़े। अन्य सभी 8 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट पड़े। पूर्ति 2019 में भी मंझगांव से विधायक चुने गए थे। वक्त उन्हें 67 हजार 750 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के भूपेंद्र पिंगुवा को 20 हजार 558 वोट मिले थे। उस समय निरल पूर्ति 47 हजार 192 वोटों के अंतर से जीते थे। इस बार पूर्ति ने वोटों का अंतर बढ़ाते हुए 59 हजार 603 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

पहले राउंड से ही निरल पूर्ति का कायम रहा दबदबा

मझगांव विधानसभा सीट पर रिकार्ड वोट 59,163 से जीते पूर्व का पहले राउंड से ही दबदबा कायम रहा। निरल पूर्ति को कुल 94163 वोट मिले है, जबकि भाजपा प्रत्याशी बड़कुबर गगराई को 34,560 वोट मिले है। निरल पूर्ति का पहले राउंड से ही दबदबा कायम रहा। पहले राउंड में निरल पूर्ति को 4927 वोट मिला, जबकि उनके निकतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी माधव चंद्र कुंकल को 1327 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी बड़कुबर गागराई तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें पहले राउंड में 1246 वोट मिले, वहीं दूसरे राउंड में निरल पूर्ति को 10798 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंती भाजपा प्रत्याशी बड़कुबर गागराई को 2977 वोट मिले, तीसरे राउंड में निरल पूर्ति को 15982 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 4422 वोट मिले, चौथे राउंड में निरल पूर्ति को 21006 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 5614 वोट मिले, पांचवे राउंड में निरल पूर्ति को 25785 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 7374 वोट मिले, छठवें राउंड में निरल पूर्ति को 30506 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 9068 वोट मिले, वहीं सातवें राउंड में निरल पूर्ति को 35773 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 10276 वोट मिले, आठवें राउंड में निरल पूर्ति को 40921 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 11585 वोट मिले, नौवें राउंड में निरल पूर्ति को 45361 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 13321 वोट मिले, दसवें राउंड में निरल पूर्ति को 49592 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 15768 वोट मिलें,11 वें राउंड में निरल पूर्ति को 54539 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 17639 वोट मिले, 12 वें राउंड में निरल पूर्ति को 58180 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 19714 वोट मिले, 13वें राउंड में निरल पूर्ति को 62781 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 21622 वोट मिले, 14वें राउंड में निरल पूर्ति को 68608 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 23153 वोट मिले, 15 वे राउंड में निरल पूर्ति को 73664 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 25364 वोट मिले, वहीं 16 वें राउंड में निरल पूर्ति को 79392 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 27461 वोट मिले, 17 वें राउंड में निरल पूर्ति को 85204 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराईको 28872 वोट मिलें, 18वें राउंड में निरल पूर्ति को 89259 वोट मिले, जबकि बड़कुबर गागराई को 31184 वोट मिले है।

जनता के भरोसा पर खड़ा उतरेंगे : निरल पूर्ति

मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि जनता ने जो भरोसा और विश्वास मुझपर जताया है, उस पर खड़ा उतरेंगे, उन्होंने कहा कि जीत का अंतर और ज्यादा होने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा सीट पर जो भी कार्य अधूरे हैं, उसे तेजी से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रत्याशी की नहीं बल्कि पार्टी की जीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें