Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsNCC Candidate Saban Hembram Launches Election Campaign in Anandpur
एनसीपी प्रत्याशी ने आनंदपुर में चलाया जनसम्पर्क अभियान
एनसीसी प्रत्याशी साबन हेम्ब्रम ने आनंदपुर प्रखंड के भालडुंगरी इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया और एक चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ जिला परिषद सदस्य और अन्य समर्थक मौजूद थे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 3 Nov 2024 12:52 AM
आनंदपुर, संवाददाता। एनसीसी प्रत्याशी साबन हेम्ब्रम ने शनिवार को आनंदपुर प्रखंड के भालडुंगरी ईलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। साथ ही अपने पक्ष में चुनावव प्रचार किया। मौके पर आनंदपुर के जिला परिषद सदस्य विजय भेंगरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल भुइयाँ, सुशील डांग, अतेन सुरीन, कामाख्या सिंहदेव, मुखिया अनिल नायक, मिखेल चेरोवा, मानुएल चेरोवा, मेघनाथ सिंह, इजराइल भेंगरा, प्रभु सहाय कंडुलना, गोविन्द गोप के अलावा काफ़ी संख्या में समर्थक और आम जनता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।