सारंडा में नक्सलियों की धमकी के बावजूद ग्रामीणों ने जमकर डाले वोट
मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों ने मतदान प्रभावित करने के लिए उत्पात मचाया। उन्होंने बूथों पर बैनर लगाकर वोटिंग रोकने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते ग्रामीणों ने...
मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा क्षेत्र में मतदान प्रभावित करने के लिए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने सारंडा में बीते रात जम कर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग स्थित बूथ क्रमांक 254/255 (उत्क्रमित मध्य विद्यालय रबंगदा) में बैनर लगा कर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की। इसके अलावा नक्सलियों ने जगन्नथपुर विधानसभा क्षेत्र में सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बूथ क्रमांक 24 /25 को जाने वाली सोनापी व हथनाबुरू के बीच रास्ते में एक पेड़ काटकर बैनर लगाकर मतदान नहीं करने की बात लिखी थी। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी व मतदाताओं के उत्साह के बीच नक्सलियों की धमकी फीकी हो गई। नक्सलियों की धमकी के बावजूद राबंगदा समेत सभी बूथों में मतदान के किये ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही। इसके अलावा सारंडा के सारंडा के बिटकलसोय, नयागांव, रायडीह का रास्ता नक्सलियों ने ब्लॉक कर बैनर लगा कर मतदान नहीं करने की बात लिखी। जहां सूचना मिलने के बाद सभी जगहों से सुरक्षाबलों की टीम ने एसओपी का पालन करते हुये बैनर जब्त कर रास्ता सामान्य किया। सभी जगहों में पुलिस ने गहन जांच कर मतदान संपन्न कराया। नक्सलियों द्वारा बैनर और पोस्टर लगाने वाले मतदान केंद्रों पर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
बम होने की सूचना से हड़कंप : दूसरी तरफ सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रबंगदा स्थित बूथ में बैनर के साथ एक डब्बा बांध दिया गया। वहीं नक्सलियों ने एक पोस्टर में उक्त डब्बा को नहीं छूने की बात लिखी। पोस्टर में लिखा की डब्बा में बम है कोई भी ग्रामीण इसे न छुए नहीं तो ये ब्लास्ट हो जायेगा। इसके बाद सीआरपीएफ 134 के द्वितीय कमान अधिकारी बीबी भक्ता, जिला पुलिस निरीक्षक रण विजय शर्मा, थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे व डॉग स्क्वायड की मदद से डब्बा की छानबीन की। इसके अलावा सोनापी के रास्ते में भी नक्सलियों ने एक संदिग्ध डब्बा रख दिया। डब्बे में भी बम होने की संभावना होने के बाद पुलिस ने वहां गहन जांच कर बैनर व डब्बा जब्त कर रास्ता सामान्य किया।
बैनर जब्त कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान : एसपी
मामले को लेकर जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा की मतदान प्रभावित करने के लिए बैनर आदि लगाया गया था जिसे एसओपी का पालन करते हुये सुरक्षाबलों द्वारा जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जगहों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और इन इलाकों में साठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।