Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMurder of Two Youths in Guddri Village Linked to PLFI Extremists

पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर, गोमिया समेत चार-पांच अज्ञात उग्रवादियों के उपर मामला हुआ दर्ज

गुदड़ी के गिरु गांव में रविवार रात को दो युवकों की हत्या के मामले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कमांडर मेटा टाइगर सहित चार-पांच अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह हत्या आपसी रंजिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 26 Nov 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

सोनुवा।गुदड़ी के गिरु गांव में रविवार देर रात दो युवकों की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के बयान से गुदड़ी थाना में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कमांडर मेटा टाइगर, गोमिया के अलावा चार-पांच अज्ञात उग्रवादियों के उपर उग्रवादी हिंसा व हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस अभियान चला कर फरार हुए पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। वहीं, घटना को लेकर चाईबासा एसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मृतकों के परिजनों का पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के साथ संबंध रहा है। यह घटना आपसी रंजिस के कारण होने की आंशका जतायी जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार देर रात करीब 11 बजे पीएलएफआई कमांडर मेटा टाइगर, गोमिया व अन्य चार-पांच उग्रवादियों गुदड़ी के गिरु गांव पहुँच गिरु गांव के रवि तांती व मेहमान आये खूंटी के युवक घनसा टोपनो की लाठी-डंडे से पीट कर व धारदार हथियार वार कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। वहीं, गिरु गांव के चौक पर एक पेड़ पर नक्सली पोस्टर लगाये गये थे। जिसमें अवैध बालू उठाव बंद करने, लेवी की मांग करने आदि बातें लिखी गई थी। घटना के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें