Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMissing 13-Year-Old Boy Ganesh Soren Found by Police in Odisha

छोटानागरा पुलिस ने चार माह पूर्व लापता बच्चे को किया बरामद,परिजनों को सौंपा

मनोहरपुर के जोजोगुटू गांव के 13 वर्षीय गणेश सोरेन 14 सितंबर 2024 से लापता थे। छोटानागरा पुलिस ने उन्हें राउरकेला ओडिसा में चाइल्ड लाइन से बरामद किया। गणेश की खोज परिजनों द्वारा की गई थी और अब वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 16 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर।छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोजोगुटू गांव निवासी शंकर सोरेन के 13 वर्षीय पुत्र गणेश सोरेन विगत 14 सितंबर 2024 से लापता था। लापता बच्चे को छोटानागरा पुलिस ने बीते बुधवार को राउरकेला ओडिसा रेलवे चाइल्ड लाइन,दिशा बेसरा से प्राप्त किया है।जिसे बीते रात अवश्यक कारवाई के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।विदित हो कि मनोहरपु प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत छोटानागरा स्थित राजकीय जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय के दूसरी कक्षा का छात्र जोज़ोगुटु निवासी गणेश सोरेन (13 वर्ष) पिता शंकर सोरेन विगत 14 सितम्बर से लापता था. परिजनों द्वारा लापता बच्चे को अपने रिश्तेदारों समेत संभावित ठिकानों में पत्ता लगाया किंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया था।इससे बच्चे के परिजन काफी परेशान थे।बच्चे के पिता शंकर सोरेन ने बताया कि उसका बेटा गणेश छोटानागरा स्थित आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ता था।11 सितम्बर को उसका जन्मदिन था, इसलिये वह जन्मदिन मनाने घर आया था। पुनः 13 सितम्बर को वह स्कूल चला गया और 14 सितम्बर से स्कूल से लापता था।शंकर ने बताया कि 14 सितम्बर को स्कूल जाकर उसके साथियों से पूछा तो पता चला कि गणेश स्कूल में साइकिल रखकर कहीं चला गया है।वहीं स्कूल के प्रभारी शिक्षक मंगला कुर्ली ने बताया कि गणेश को उसके अभिभावक 11 सितम्बर को स्कूल से ले गये थे, उसके बाद वह स्कूल नहीं आया है। मंगला कुर्ली के अनुसार कुछ बच्चों ने गणेश को 14 सितम्बर को पैदल कुम्बिया गांव की तरफ जाते देखा था।लेकिन वह कहां गया उसके बाबत किसी को कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से किया था। जहां पुलिस लगातार बच्चे की खोजबीन कर रही थी। वहीं बुधवार को राउरकेला चाइल्ड लाइन में बच्चे की होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें