एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से लोगों को होगी सहूलियत : जुएल उरांव
राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने शनिवार को संबलपुर गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया बंगलुरु एक्सप्रेस और पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के पश्चिम ओड़िशा के अंतर्गत राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार को लंबी दूरी तय करने वाली संबलपुर गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया बंगलुरु एक्सप्रेस और पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने रवाना किया। इस अवसर पर राजगांगपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि पश्चिम ओड़िशा वासियों की लंबी मांग को केंद्र सरकार ने पूरा किया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल का तीब्र गति से विकास हो रहा है। केंद्र सरकार ने रेलवे के विकास के लिए ओड़िशा में कई नए परियोजनाओं को शुरू किया है। ओड़िशा के सुदूरवर्ती जिलों को रेल से संपर्क करने का काम केंद्र सरकार कर रही है। आज से इन तीन ट्रेनों के राजगांगपुर में ठहराव होने से इस अंचल के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक तरुण हुरिया ने कहा कि रेल यात्रियों को सुगम यात्रा कराने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल प्रतिबद्ध है। इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल में स्टेशनों को विकास के साथ-साथ यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं का पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर राजगांगपुर के विधायक डॉ. सी एस राजेन एक्का सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नेता उपस्थित थे। इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल के, सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीएससी शंकर कुट्टी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।