धान खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का निर्देश
गोईलकेरा में धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। किसानों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का निर्देश दिया गया। विकास पदाधिकारी ने जनसेवकों को हर सप्ताह 10 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने को...
गोईलकेरा, संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में किसानों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने सभी जनसेवक, राजस्व उपनिरीक्षक और कृषक मित्रों को प्रत्येक सप्ताह 10-10 किसानों का लैम्प्स में रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। वहीं इसके लिए पंचायत व गांवों में प्रचार प्रसार करने को भी कहा गया। उन्होंने बैठक में कहा कि लैम्प्स सचिव और कृषि पदाधिकारी प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में समर्पित करें। गोइलकेरा में 15 हजार क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित है। साधारण धान के लिए किसानों को 2400 रुपये जबकि ग्रेड वन धान के लिए 2420 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। बैठक में सभी पंजीकृत किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए उन्हें जरूरी सूचनाएं मुहैया कराने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।