Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMeeting on Holi Celebrations Peace Committee Discusses Safety Measures and Community Harmony

होली में अश्लील गाना एवं डीजे पर प्रशासन की रहेगी खास नजर : एसडीओ

चक्रधरपुर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने होली के दिन शांति बनाए रखने के लिए सुझाव दिए। होलिका दहन 13 मार्च को होगा और होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 5 March 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
होली में अश्लील गाना एवं डीजे पर प्रशासन की रहेगी खास नजर : एसडीओ

चक्रधरपुर थाना सभागार में मंगलवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, बीडीओ कांचन मुखर्जी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव तथा बिजली विभाग के सहायक अभियंता भामापद टुटू उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सदस्यों से एसडीओ ने होली को लेकर राय ली गई। जिसमें कहा गया कि 13 मार्च की रात 11 बजे होलिका दहन होगा और 14 मार्च को होली खेला जाएगा। होलिका दहन गुदड़ी बाजार परिसर किया जाता हैं। वहां साफ-सफाई और लाइट व्यवस्था की मांग की गई। वहीं होली के दिन हुड़दंग होने वाले स्थल का भी चिन्हित किया गया। मौके पर लोगों ने कहा कि वर्तमान में रोजा चल रहा है और जिस दिन होली है, उस दिन जुम्मा का नमाज पढ़ा जाएगा। जिसको लेकर शहर में शांति बनी रहे, उसके लिए प्रशासन संवेदनशील स्थल पर पुलिस तैनात करें। वहीं शांतिपूर्वक पर्व मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा डीजे के साथ अश्लील गानों पर पाबंदी लगाया। प्रशासन ने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह आता है तो उन्हें फॉरवार्ड नहीं करें, उसकी सूचना प्रशासन को दें। अफवाहों पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी ने कहा कि होली में लोग एक-दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर खुशी मनाते हैं। कोई भी शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाते मिले या धंधा करते पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई किया जाएगा। होली के त्योहार के दौरान अश्लील गाना एवं डीजे पर खास नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थल पर पुलिस प्रशासन हमेशा नजर बनाए रखेंगे। वहीं शांति समिति के सदस्य की भी जिम्मेदारी है कि वह भी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। सुश्री राजलक्ष्मी ने कहा कि सोशल मीडिया में कोई भी गलत पोस्ट को फारवर्ड करने से बचें। होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने होली हर्बल रंगों से खेलने की अपील किया। बैठक में विकास साव, संजय पासवान, अनवर खान, परेश मंडल, छोटू ठाकुर, राजेश गुप्ता, मो अशरफ, दीपक कुमार सिंह आदि सदस्य मुख्य रुप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें