अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन बना मैकेनिकल
चक्रधरपुर रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैकेनिकल विभाग ने आरपीएफ को 39 रनों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। डेविड सांगा ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। आरपीएफ ने 104 रन बनाकर...
चक्रधरपुर, संवाददाता। सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में खेले गए चक्रधरपुर रेलवे अंतर मंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैकेनिकल विभाग ने आरपीएफ विभाग को 39 रनों से हराकर चैंपियन बन गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक तरुण हुरिया के मुख्य आतिथ्य में आज इस प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया गया। 15-15 ओवरों के खिताबी मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैकेनिकल विभाग ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। मैकेनिकल विभाग का शुरुआती ओवरों में ही 4 विकेट गिर गए थे जिससे टीम थोड़ी लड़खड़ा गई थी। इस बीच मैदान में उतरे टीम के खिलाड़ी डेविड सांगा ने तबाड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 73 बनाकर जहां टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट प्रेमियों का भी भरपूर मनोरंजन किया। सांगा ने महज 21 बॉल में तबाड़ तोड़ 9 छक्के और 2 चौके की मदद से 73 रनों की पारी खेली और आरपीएफ को जीत के लिए 144 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। इसके जवाब में आरपीएफ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 104 बनाकर टीम के सभी खिलाड़ी आउट हो गए। आरपीएफ की टीम के खिलाड़ी देवदत्त ने सर्वाधिक 35 रन बनाया। उन्होंने 19 बॉल में 3 छक्का और 2 चौके की मदद से 35 रन बनाकर नाट आउट रहा। इस प्रतियोगिता में मैकैनिकल विभाग ने आरपीएफ से 39 रनों यह मैच जीतकर इस बार का चैंपियन बनने का गौरब हासिल किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच मैकेनिकल विभाग के डेविड सांगा और मैकेनिकल विभाग के ही गेंदबाज अरुण कच्छप को पूरे प्रतियोगिता में 13 ओवर गेंदबाजी कर 51 रन देकर 11 विकेट लेने के लिए मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया। आज के प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका चंद्रशेखर दास और कमलेश कुमार महतो, स्कोरर की संजय लाल कमेंट्रेटर राजबीर सिंह ने निभाया। इस बार के विजेता मैकेनिकल विभाग पिछले वर्ष के प्रतियोगिता का उपविजेता था।
खिलाड़ी खेल भावना को बरकार रखें : डीआरएम
चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना को बरकार रखें। उन्होंने खिताबी मुकाबला में भाग लेने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर प्रर्दशन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने दोनों टीमों के द्वारा किए बेहतर खेल प्रदर्शन की सराहना की। सेरसा के सदस्य मंतोष दे के मंच संचालन में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता मैकेनिकल और उपविजेता आरपीएफ की टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं खिताबी मुकाबला के दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत रूप से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया, साथ ही इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ भूमिका निभाने वाले सेरसा के सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर सेरसा के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सह ट्रेन मैनेजर ए स्पेशल सज्जन कुमार शर्मा, सर्वश्रेष्ठ दर्शक मनोज चौधरी को सम्मानित किया। समारोह में अन्य अतिथियों में मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी, सीईआरएसडबल्यू, खेल अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सेरसा के सचिव तेजनारायण, सदस्य एन उदय शंकर, दुर्गा प्रसाद सहित सेरसा के तमाम सदस्यों का आभार जताया।
स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल के आयोजन की जगी आस : नए डीआरएम तरुण हुरिया के सेरसा के प्रति लगाव और खेल के प्रति रुचि को देखते हुए सेरसा के गलियारों में अब स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट की चर्चा तेज होने लगी है। डीआरएम के प्रतिदिन सेरसा स्टेडियम में प्रात: भ्रमण और अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि स्टेडियम में लंबे समय तक मौजूदगी और टीम के खिलाड़ियों की हौसलाफजाई से पुन: खेल प्रेमियों में सेरसा में आयोजन होने वाले बंद पड़े रेल मंडल के प्रसिद्ध स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्मामेंट आयोजन की आस जगी है। आज डीआरएम ने सेरसा के सचिव को प्रतियोगिताओं के विजेता टीमों की सूची प्रदर्शित करने की सलाह दी। गौरतलब है चक्रधरपुर में आयोजन होने वाले क्षेत्र का प्रसिद्ध स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल प्रतियोगिता कुछ विवादों के कारण कई वर्षों से बंद पड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।