Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरManoharpur Assembly Election 12 Candidates 264 Polling Stations Amid Naxal Concerns

मनोहरपुर विस क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आज

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों का चुनाव बुधवार को 264 मतदान केन्द्रों पर होगा, जहां 2,21,294 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 1,09,035 और महिला मतदाता 1,12,257 हैं। सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 12 Nov 2024 10:48 PM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को 264 मतदान केन्द्रों पर 2,21,294 मतदाता करेंगे। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार झामुमो से जगत मांझी, आजसू दिनेश चन्द्र बोयपाई, बसपा परदेशी लाल मुंडा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा दिलबर खाका, झारखंड पार्टी महेन्द्र जामुदा, एनसीपी सावन हेम्ब्रम, बीएपी सुशील बार्ला के आलावा निर्दलीय पातोर जोंको, प्रेमे सिंह हेम्ब्रम, बिश्राम मुंडा, रामेश्वर तैसुम और शिवकर पूर्ति मैदान में हैं। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के 264 मतदान केन्द्रों पर कुल 2,21,294 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 1,09,035 पुरुष और 1,12,257 महिला तथा दो अन्य मतदाता शामिल हैं। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक है। लेकिन इस बार एक भी महिला प्रत्याशी मैदान में नहीं है।

शांति पूर्वक मतदान को सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल से षिरा हुआ है और नक्सल प्रभावित है। वहीं कुछ मतदान केन्द्र अतिनक्सल प्रभावित है। यही बजह है कि जिला प्रशसान सह निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों के मतदान कर्मियों को एयरड्राप किया गया है। साथ ही उन्हें क्लस्टर में रखा गया है, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगामी 13 नवंबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाया जायेगा। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल महल के इलाकों में पहले से ही कई जगहों पर सीआरपीएफ के कई कंपनियों का अलग अलग बटालियन का कैंप है। लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए सीआरपीएफ के आलावा बीएसएफ, आईआरबी, आइटीबीपी, एसएसबी, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के हजारों जवानों को तैनात किया गया है। जंगल महल के ईलाकों में शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए मतदान केन्द्रों केसाथ साथ जंगल के इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है। इसमें सीआरपीएफ के आलावा बीएसएफ, आईआरबी, आइटीबीपी, एसएसबी, झारखंड जगुआर सहित जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। मतदान केन्द्रों पर बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इसके आलावा आस-पास के इलाकों में सीआरपीएफ सहित झारखंड जगुआर, आईआरबी और जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जंगल महल के इलाकों में शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार जंगल महल के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। बता दें कि नक्सलियों द्वारा इस दौरान डेरवा रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में पोस्टरबाजी भी की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें