Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMadhya Pradesh Police Arrests 19-Year-Old Shubham Mahato for Mobile Theft

मनोहरपुर : पेशेवर चोर गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद

मनोहरपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में 19 वर्षीय शुभम महतो को गिरफ्तार किया है। शुभम, जो माहुलडीहा गांव का निवासी है, ने मनोहरपुर और ओडिशा के बिश्रा थाना क्षेत्र से 7 मोबाइल फोन चुराए थे। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 10 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
 मनोहरपुर : पेशेवर चोर गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद

मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 19 वर्षीय चोर का नाम शुभम महतो है। वो माहुलडीहा गांव का रहने वाला है। आरोपी पेशेवर चोर है, उसकी गिरफ्तारी उंधन गांव के चौक के पास से हुई है। वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी अमित खाखा सशस्त्र बल के साथ उंधन पहुंचे तो पुलिस दल को देख कर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया। तब साथ गये सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा पूछताछ करने पर उसने स्वयं को अपना नाम शुभम महतो बताया।

आगे कड़ाई से पूछने पर शुभम महतो के द्वारा बताया कि कुछ दिन पहले मनोहरपुर थाना क्षेत्र और ओड़िशा के बिश्रा थाना क्षेत्र से कुल 7 मोबाइल फोन की चोरी की है। यह मोबाइल उसके घर तथा मोबाइल दुकान पर है। शुभम महतो के निशानदेही पर सभी चोरी गये मोबाइल फोन को जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें