मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज चक्रधरपुर मे बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों के लिए हुआ निरीक्षण
मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर ने बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एनओसी के लिए निरीक्षण संपन्न किया। यह निरीक्षण कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेश पर हुआ। समिति ने कॉलेज के...
चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज चक्रधरपुर शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों की संभावनाओं को साकार करने और विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) और बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए निरीक्षण संपन्न हुआ । यह निरीक्षण कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के आदेश पर गठित दो समितियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे, शैक्षणिक गुणवत्ता, और प्रशासनिक क्षमताओं का गहन अध्ययन किया गया। बीबीए पाठ्यक्रम के निरीक्षण के लिए गठित समिति का नेतृत्व जेएलएन कॉलेज के प्रोफेसर इन चार्ज डा. श्रीनिवास कुमार ने किया। जिसमें जीसी जैन वाणिज्य महाविद्यालय चाईबासा की डॉ. बसंती कालुंडिया और उसी महाविद्यालय के प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ.संजीव कुमार सिंह ने सदस्य सचिव के रूप में उपस्थित थे । इसी तरह बीसीए पाठ्यक्रम के निरीक्षण के लिए गठित समिति का नेतृत्व भी जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर के प्रोफेसर-इन-चार्ज डॉ श्रीनिवास कुमार ने किया। इसमें भौतिकी विभाग के डा. कुमार दास को सदस्य और महिला कॉलेज, चाईबासा के प्रोफेसर-इन-चार्ज डा.प्रीति बाला सिन्हा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे का विस्तृत अवलोकन किया गया। जिसमें कक्षाओं पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण प्रमुख रहा। समिति ने यह सुनिश्चित किया कि महाविद्यालय में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कंप्यूटर लैब और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु योग्य और अनुभवी शिक्षकों की उपस्थिति की भी जांच की गई। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य जिनमें निर्देशक श्याम लाल महतो, सचिव प्रिया देवी, उमेश चंद्र महतो, शशि भूषण महतो शामिल थे। जिन्होंने ने इस निरीक्षण प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाई। प्रचार्य इंचार्ज खुशबू कुमारी ने निरीक्षण टीम का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद महतो ने महाविद्यालय के शैक्षणिक दृष्टिकोण और संरचना के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डॉ. गणेश कुमार, एनएसएस पीओ राजा राम धनवार,नीतेश कुमार प्रधान, अनिल प्रधान, नितीश कुमार दास, शियोन बारला, अमित महतो, विष्णु कुमार, त्रिलोचन महतो, जमुना लकड़ा, पूजा प्रधान और शिव शंकर प्रधान ने निरीक्षण की प्रक्रिया को सुचारू बनाने में सहयोग प्रदान किया। यह निरीक्षण न केवल महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि क्षेत्रीय छात्रों को व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। इससे न केवल शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, बल्कि छात्रों के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। निरीक्षण के इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चक्रधरपुर पूरी तरह तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।