Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsLocal Officials Address Community Issues in Goilkera Jharkhand

हर माह मुंडा मानकी के साथ एसडीओ करेंगे बैठक, समस्याओं का करेंगे समाधान

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती गोईलकेरा प्रखंड के षोड़ाडुब्बा के कुकरुसाई गांव में शुक्रवार की देर शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 14 Dec 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on

गोईलकेरा,संवाददाता प. सिंहभूम के सुदूरवर्ती गोईलकेरा प्रखंड के घोड़ाडुबा के कुकरुसाई में शुक्रवार देर शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ पोड़ाहाट श्रुति राजलक्ष्मी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एएसपी अभियान पारस राणा, प्रशिक्षु आइएएस अर्णव मिश्रा सहित कई अधिकारियों ने रात्रि चौपाल लगायी। इस दौरान उपायुक्त के सामने लोगों ने खुलकर अपनी समस्यााएं रखी। जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय में शिक्षकों की कमी और शिक्षकों के नहीं आने, मंईयां सम्मान योजना, बैंक में खाता खोलने, गोईलकेरा से सेरेंगदा सड़क के बीच पुलिया का गार्डवाल बाने, अस्पताल में दवा और मरीजों का इलाज, पेयजल सहित अन्य समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कहा, ग्रामीण खुलकर अपनी समस्या रखे और विधि व्यवस्था बनाये रखें और सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आपकी समस्या सुनने आये हैं, जिससे कि समधान किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि एसडीओ हर माह मुंडा मानकी के साथ बैठक करेंगे और ग्रामीणों की जो भी समस्याएं होंगी, उसका समाधान करेंगे। साथ ही तीन माह में वे खुद मुंडा मानकी के साथ बैठक करेंगे और ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान मुंडा मानकी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें