जनता मिलन में पेयजल व सड़क की समस्याओं से कराया अवगत
स्थानीय विधायक जगत माझी ने शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित
गोइलकेरा, संवाददाता । स्थानीय विधायक जगत मांझी ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया। कुमदी गांव से आये सिला सोले जो एक दुर्घटना के बाद चलने फिरने में असमर्थ थे उन्हें तत्काल सीडीपीओ को निर्देश देकर बैशाखी उपलब्ध करायी। वहीं बैंक से जुड़ी समस्याओं को लेकर केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को कक्ष में बुलाकर समाधान का निर्देश दिया। कुईड़ा पंचायत के चमरा कोड़ा ने मोहनसाई से तारोपपी तक सड़क निर्माण की मांग की। तरकटकोचा पंचायत के मुखिया गणेश बोदरा और सारुगोडा के मुखिया सिकंदर जोंकों ने अपने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। इसके अलावा ग्रामीणों ने कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में चापाकल लगाने और भरडीहा बाजार से पंचायत भवन होते हुए सारुगाड़ा स्कूल तक सड़क निर्माण तथा गोइलकेरा में आधार केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की। जनता मिलन में पेयजल एवं सड़क की अधिक समस्याएं आयी। विधायक ने ग्रामीणों से कहा गर्मी के शुरुआत में चापाकल गड़वाया जाएगा। अंत में विधायक ने बीडीओ सह सीओ विवेक कुमार के साथ बैठक कर कुछ बिंदुओं पर समस्याओं का तत्काल निदान किया। इसके अलावा वन विश्रामागार में गम्हरिया पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर झामुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।