विधायक ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्या सुन दिया समाधान का आश्वासन
मनोहरपुर में विधायक जगत माझी ने जनता दरबार लगाया। उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया और स्थानीय समस्याओं को सुना। पेयजल की समस्या पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की और जल्द...
मनोहरपुर,संवाददाता बुधवार को स्थानीय विधायक जगत माझी ने मनोहरपुर प्रखंड सभागार में जनता दरबार लगाया। इस मौके पर विधायक ने कई जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया। साथ ही मनोहरपुर शहर समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं को भी सुना। मौके पर उन्होंने ऑन स्पॉट समस्याओं का निदान भी किया। इस मौके पर प्रखंड में पेयजल का मुद्दा सबसे बड़ा रहा। इसे लेकर विधायक ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ काफी देर तक मंथन किया और बीडीओ, सीओ और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को जरूरी निदेश देते हुए इसका हल जल्द - से - जल्द निकालने को कहा। उन्होंने कहा कि साल 2017 में शुरू हुई केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की इस योजना का लाभ जल्द - से - जल्द दिलाने की दिशा में काम करना निहायत जरूरी है। कहा कि जरूरत पड़ी तो वे स्वयं इस मसले के यथाशीघ्र निदान के लिए व्यक्तिगत रूप से पहल करने को तैयार हैं। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता मनय मूंदइया, मानुएल बेक, बंधना उरांव, चंचल रवानी, मुकेश रजक, अजहर अली, पंकज महतो, विनोद सिंह, किशोर खलखो के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।