चक्रधरपुर में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल
चक्रधरपुर के एलआईसी कर्मचारी गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने काम-काज पूरी तरह ठप कर दिया। हड़ताल...
चक्रधरपुर के एलआईसी कर्मचारी गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने काम-काज पूरी तरह ठप कर दिया। हड़ताल एलआईसी के विनिवेश से जुड़े सरकार के प्रस्ताव के विरोध में है। सरकार ने एलआईसी की कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाने का ऐलान किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि सरकार बीमा क्षेत्र को विदेशी हाथों में देना चाहती है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। मौके पर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार यादव, मुकेश चौधरी, तापस कुमार विश्वास, मो. इशाक, सलिल कुमार, एचपी एक्का, शिव देवगम, जूनास कांडेयांग, बीके बोदरा, अशोक महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।