चुनाव के बीच परीक्षा की तिथि से छात्रों में नाराजगी
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा की तिथियाँ तय की हैं, जो चुनाव के समय पर हैं। द्वितीय वर्ष ओल्ड कोर्स की परीक्षा 3, 4 और 5 नवंबर को होगी, जबकि न्यू कोर्स की परीक्षा 28,...
चक्रधरपुर। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के डिप्लोमा इन फार्मेसी परीक्षा समिति द्वारा चुनाव के बीच परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है जिससे परीक्षार्थियों में नाराजगी देखी जा रही है। परीक्षार्थियों की मानें तो समिति द्वारा द्वितीय वर्ष ओल्ड कोर्स की परीक्षा की तिथि 3, 4 और पांच नवंबर को जारी किया गया है। वहीं द्वितीय वर्ष न्यू कोर्स 28, 29 और 30 नवंबर को जारी किया है। झारखंड में प्रथम चरण का 13 और द्वितीय चरण का 20 को मतदान होना है। साथ ही 23 को परिणाम जारी होगा। फार्मेसी कॉलेज में झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के भी बच्चे अध्यनरत हैं। द्वितीय वर्ष ओल्ड कोर्स की परीक्षा की तिथि 3, 4 और पांच नवंबर होने से परीक्षार्थियों को आने-जाने और रहने में परेशानी होगी। इसलिए छात्रों ने परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।