जैक सदस्य ने कार्मेल उच्च विद्यालय के परीक्षा का निरीक्षण किया
कार्मेल उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में चल रहे मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का झारखंड अधिवधि परिषद के सदस्य प्रो. भरत बड़ाईक एवं एलआरडीसी के. के

चक्रधरपुर। कार्मेल उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में चल रहे मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का झारखंड अधिविध परिषद के सदस्य प्रो. भरत बड़ाईक एवं एलआरडीसी के. के मुंडू ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया। निरीक्षण में कदाचार मुक्त परीक्षा व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन होते पाया। बड़ाईक ने विद्यालय के सीसीटीवी का अवलोकन किया साथ ही विद्यालय की व्यवस्था देखकर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने केंद्राधीक्षक को सही तरीके के ड्यूटी निभाने के लिए दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर केंद्राधीक्षक सी निर्मला व मजिस्ट्रेट अविनाश देवगम, वीक्षक आशा माधुरी बारला आदि मौजूद थीं। फोटो संख्या-05-कारमेल उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में आयोजित हो रहे परीक्षा का निरीक्षण करते जैक के सदस्य व एल आरडीसी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।