बांग्लादेशी से शादी करनेवाली आदिवासी लड़कियों के बच्चों को नहीं मिलेगा सर्टिफिकेट : हिमांता बिस्वा सरमा
झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार बनने पर बांग्लादेशी से शादी करने वाली आदिवासी लड़कियों के बच्चों को सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। उन्होंने घुसपैठियों को खदेड़ने और...
चक्रधरपुर, संवाददाता झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार बनी तो बांग्लादेशी से शादी करनेवाली आदिवासी लड़कियों के बच्चों को सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। घुसपैठियों को चुन-चुनकर खदेड़ा जायेगा। वह शनिवार को प. सिंहभूम के चक्रधरपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामाड के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट, केंद्र सरकार समेत सभी एजेंसियां मानती हैं कि झारखंड में घुसपैठ हुई है, पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं मानते हैं। संताल परगना समेत सभी इलाकों में लगातार आदिवासियों की आबादी घट रही है, वहीं सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। परिवर्तन की लहर चल रही है, जल्द राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।
कमलदेव गिरि हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच : सरमा ने कहा कि राहुल गांधी हिन्दुओं को बांटने का काम कर रहे हैं, पर औरंगजेब और बाबर भी बांट नहीं पाए। चक्रधरपुर के कमलदेव गिरि हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर सीबीआई जांच होगी। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज एक रहेगा तो सेफ रहेगा, नहीं तो बांग्लादेशी घुसपैठिये रांची का नाम बदल करांची कर देंगे। उन्होंने भाजपा नेता संजय मिश्रा के माता के निधन पर संवेदना प्रकट की और गिरि की बहन पूजा गिरि और भाई उमाशंकर गिरे से मुलाकात की।
बेटियों के सोने का सिक्का खा गए आलमगीर और इरफान : हेमंत और कल्पना सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि बेटियों की शादी के समय सोने का सिक्का देंगे, नहीं तो 51 हजार रुपये नकद देंगे। बावजूद इसके हेमंत सोरेन ने बेटियों की शादी के समय सोने का सिक्का नहीं दिया। सभी सिक्का आलमगीर आलम और इरफान अंसारी खा गए। पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, पर नौकरी नहीं दी। अब जब युवा नौकरी मांगने जाते हैं तो पुलिस से युवाओं को पिटवाने का काम कर रहे हैं। सरकार पर पैसे लेकर पेपर लीक कराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मंईयां सम्मान योजना पर कहा कि झारखंड सरकार बुजुर्गों की पेंशन पेंशन बंद कर मइंयां सम्मान योजना दे घर में सास और बहू को लड़ाने का काम कर रही है।
भाजपा सरकार देगी बुजुर्गों को 25 सौ रुपये पेंशन : सरमा ने कहा कि सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 21 सौ रुपये प्रतिमाह, बुजुर्गों को 25 सौ रुपये पेंशन, 21 लाख लोगों को पीएम आवास, घर बनाने के लिए मुफ्त बालू, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में 31 सौ रुपये क्विंटल धान की खरीद, पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर, दो सिलिंडर मुफ्त, बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी, सहारा का डूबा पैस मिलेगा, दो लाख लोगों को अयोध्या में नि:शुल्क दर्शन कराया जायेगा।
ये भी थे मौजूद : मौके पर भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण सामाड, भाजपा जिला अध्यक्ष संजू पांडेय, मनोज सिंह, आजसू के केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ शंकर महतो, दुर्ग के सांसद विजय सिंह बघले, मालती गिलुवा, केके तिवारी, अशोक षाड़ंगी, पवन शंकर पांडेय समेत कई मौजूद थे।
विधायक बना तो बिना पैसे का होगा ब्लॉक में काम : सामाड
चक्रधरपुर से भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामाड ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है। चक्रधरपुर में बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है। वे विधायक बनते हैं तो सभी जगहों पर घूसखोरी बंद करायेंगे। इसके अलावा लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।