पोड़ाहाट अनुमंडल के 1462 विद्यार्थियों ने दिया जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
चक्रधरपुर में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। कुल 2045 विद्यार्थियों में से 1462 ने परीक्षा दी, जबकि 583 अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए...
चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, आनंदपुर, बंदगांव तथा गुदड़ी प्रखंड के कुल 2045 विद्यार्थियों में से 1462 विद्यार्थियों ने शनिवार को चक्रधरपुर के आठ परीक्षा केंद्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा दिया। जबकि 583 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दण्डाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन हुआ। हालांकि इस दौरान अभिभावकों एवं किसी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होने दिया गया। जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में कुल आठ केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों ने दिया परीक्षा :
चक्रधरपुर प्रखंड के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां कारमेल हाई स्कूल में कुल 600 विद्यार्थियों में से 498 तथा बंगाली बालिका हाई स्कूल में 143 विद्यार्थियों में से 116 ने परीक्षा दिया। आनंदपुर प्रखंड के कुल 140 विद्यार्थियों में से 69 विद्यार्थियों ने उर्दू टाउन हाई स्कूल, बंदगांव प्रखंड के कुल 180 विद्यार्थियों में से 143 विद्यार्थियों ने सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, गोईलकेरा प्रखंड के कुल 300 विद्यार्थियों में से 217 विद्यार्थियों ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, गुदड़ी प्रखंड के कुल 98 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी हाई स्कूल, मनोहरपुर प्रखंड के कुल 302 विद्यार्थियों में से 191 विद्यार्थियों ने राजा नरपत सिंह हाई स्कूल तथा सोनुवा प्रखंड के कुल 282 विद्यार्थियों में 204 विद्यार्थियों ने मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय चक्रधरपुर में परीक्षा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।