द्वाकाशारदापीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य पहुंचे पारलिपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज शनिवार को मनोहरपुर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे आनंदपुर होते हुए विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे, जहाँ उनका फिर से...
मनोहरपुर/ आनंदपुर।जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज शनिवार को मनोहरपुर पहुंचे। वे साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से मनोहरपुर पहुंचे। जहां स्टेशन परिसर में स्थानीय ग्रामीणों ने पुरे उत्साह व सद्भाव से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इसके बाद सड़क मार्ग से वे आनंदपुर होते हुए पारलिपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे। जहाँ पारलिपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महराज जी का आश्रम व स्थानीय लोगो ने जगह जगह पर बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत क़िया। जिसके बाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज समीज आश्रम के गुरु कोठी में पहुंचे जहा मंत्र उच्चारण कर चरण पादुका का पूजन किया गया। इसे बाद महराज जी का मौके पर मौजूद सभी लोगो ने मिलकर आशिर्वाद लिया साथ ही महराज जी के हाथों से प्रसाद लिया। मौके पर ब्रह्मचारी विश्वनाथ,इन्द्रजीत मलिक, हितेंद्र शास्त्री, बसंत बिल्थेरे, अमित तिवारी, सतेंद्र, अमन तिवारी, सिद्धांत मिश्रा, रोशन लाल उपाधाय, नरेंद्र दुबे, शिवप्रताप सिंहदेव उमेश रवानी समेत ग्रामीण मौजूद थे।
आनंदपुर और मनोहरपुर में होगी धर्म संचार सभा :-
द्वाकाशारदापीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का 08 मार्च को आनंदपुर के कुड़ना स्थित मुनीटुंगरी, 09 मार्च को सिमडेगा जिला के हुर्दा रायकेरा, आनंदपुर के डुमिरता हनुमान मंदिर प्रांगण, आनंदपुर मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण, 10 मार्च को मनोहरपुर के रायकेरा शिव मंदिर प्रांगण, मनोहरपुर स्थित नरसिंह आश्रम प्रांगण, मनोहरपुर के मणिपुर शिव मंदिर प्रांगण और 13 मार्च को आनंदपुर के रोबोकेरा, खटंगबेड़ा तथा तेतुलडीह गांव में धर्म संचार सभा का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।