विधायक ने जनसंवाद का आयोजन कर सुनी जनता की समस्याएं
मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जगत माझी ने आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का किया आयोजन। कार्यक्रम में विधायक
आनंदपुर । मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जगत मांझी ने आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विधायक जगत मांझी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान मनरेगा योजना, आम बागवान, प्रखंड स्तरीय सभी समय पर जन सुनवाई किया गया। वहीं विधायक जगत मांझी ने ग्रामीण को कहा कि हर मंगलवार को आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में जनसंवाद कार्यालय का आयोजित किया जाएगा इसमे प्रखंड स्तरीय जो भी ग्रामीणों की समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज, पूर्व मुखिया मुनिलाल सुरीन, दिलीप जैन, कोमल भुइयां, निर्दोष बोदरा, संजय साय, राजू सिंह, धनंजय साय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।