Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरJagat Manjhi Elected as MLA from Manoharpur Continuing Family Legacy

शहीद देवेंद्र व जोबा के बाद जनता ने दिया जगत को आशीर्वाद

मनोहरपुर विधानसभा की जनता ने जगत मांझी को 2024 के चुनाव में विधायक चुना है। जगत, शहीद देवेंद्र मांझी और जोबा मांझी के पुत्र हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 31,956 मतों से हराया। जगत ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 24 Nov 2024 02:18 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर विधानसभा की जनता ने एक बार फिर से मांझी परिवार पर भरोसा जताया है। जनता ने वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में शहीद देवेंद्र मांझी और सिंहभूम की सांसद व मनोहरपुर से पांच बार की विधायक जोबा मांझी के पुत्र जगत माझी को प्रतिनिधि चुन लिया है। मनोहरपुर सीट से स्व. देवेंद्र मांझी 1985 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके बाद उनकी पत्नी तथा नवनिर्वाचित मनोहरपुर के विधायक जगत माझी की मां सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी 1995, 2000, 2005, 2014 और 2019 में प्रतिनिधि कर चुकी हैं। वर्ष 2024 के चुनाव में जोबा माझी को पार्टी ने सिंहभूम लोस सीट पर प्रत्याशी बनाया और वह सांसद चुन ली गईं। इसके बाद वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टी ने जगत माझी को प्रत्याशी बनाया और वह विजयी हुए।

मनोहरपुर विधानसभा सीट पर अबतक चुने गये विधायक

मनोहरपुर विधानसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुआ था। इस सीट पर लगातार तीन बार झारखंड पार्टी का कब्जा रहा। 1952, 1957 और 1962 में झापा के शुभनाथ देवगम विधायक चुने गये। इसके बाद जनता पार्टी के रत्नाकर नायक 1967 और 1969 में विधायक बने। वहीं, 1972 में कांग्रेस के दुर्गा प्रसाद जामुदा, 1977 और 1980 में जनता पार्टी के रत्नाकर नायक विधायक बने। 1985 में यूजीडीपी (निर्दलीय) स्व. देवेंद्र माझी, 1990 में कांग्रेस के कृष्ण चंद्र मुंडा विधायक चुने गये। इसके बाद 1984 में स्वर्गीय देवेंद्र मांझी की हत्या की के बाद 1995, 2000 और 2005 में जोबा मांझी लगातार तीन बार विधायक बनीं, पर 2009 में जोबा मांझी को सफलता नहीं मिली। इसके बाद फिर 2014 और 2019 के चुनाव में जोबा मांझी मनोहरपुर की विधायक चुनी गईं। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र जोबा मांझी का गढ़ माना जााता है।

पहले राउंड से मनोहरपुर सीट पर जगत का बढ़ता गया जीत का अंतर

मनोहरपुर विधानसभा सीट पर जगत मांझी का पहले राउंड से ही जीत का अंतर बढ़ता चला गया। जगत माझी को कुल 73,034 वोट मिले हैं। जगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 31,956 वोट से पराजित किया है। जगत मांझी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू प्रत्याशी डॉ. दिनेश बोयपाई को 41,078 वोट मिले हैं। जगत माझी का पहले राउंड के साथ ही जीत का अंतर बढ़ता चला गया। जगत को पहले राउंड में 4528, वहीं आजसू प्रत्याशी दिनेश चंद्र बोयपाई को 1469 वोट मिले हैं। द्वितीय राउंड में जगत मांझी को 8542, दिनेश चन्द्र बोयपाई को 2628, तीसरे राउंड में जगत माझी को 13177, दिनेश चंद्र बोयपाई को 4084, चौथे राउंड में जगत मांझी को 16962, दिनेश चंद्र बोयपाई को 6175, पांचवें राउंड में जगत माझी को 20175, दिनेश चंद्र बोयपाई को 8134, छठे राउंड में जगत माझी को 24613, दिनेश चंद्र बोयपाई को 9552, सातवें राउंड में जगत मांझी को 29092, दिनेश चंद्र बोयपाई 11832, आठवें राउंड में जगत माझी को 32868, दिनेश चंद्र बोयपाई को 13976, नौवें राउंड में जगत माझी को 35517, दिनेश चंद्र बोयपाई को 18822, दसवें राउंड में जगत माझी को 39920, दिनेश चंद्र बोयपाई को 21278, 11वें राउंड में जगत माझी को 43729, दिनेश चंद्र बोयपाई को 24453, 12वें राउंड में जगत मांझी को 48295, दिनेश चंद्र बोयपाई को 25300, 13वें राउंड में जगत मांझी को 52804, दिनेश चंद्र बोयपाई को 27314, 14वें राउंड में जगत माझी को 55840, दिनेश चंद्र बोयपाई को 29889, 15वें राउंड में जगत माझी को 59403, दिनेश चंद्र बोयपाई को 31592, 16वें राउंड में जगत माझी को 63346, दिनेश चंद्र बोयपाई को 33290, 17वें राउंड में जगत माझी को 66577, दिनेशचंद्र बोयपाई को 35654, 18वें राउंड में जगत माझी को 69543, दिनेश चंद्र बोयपाई को 39083 और 19वें राउंड में जगत माझी को 72569 और दिनेश चन्द्र बोयपाई 40749 वोट मिले हैं।

मनोहरपुर की जनता की हुई है जीत : जगत मांझी

मनोहरपुर विधानसभा सीट पर जीत के बाद जगत मांझी ने कहा कि यह जीत मनोहरपुर विधानसभा की जनता की जीत है। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य बचे हुए हैं, उसे और तेज करेंगे। साथ ही जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों को हक दिलाने के लिए हेमंत सोरेन की पहल को जमीन पर उतारने का काम करेंगे, ताकि क्षेत्र की जनता को वन पट्टा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें