Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsIRCTC Prepares Tent City for Kumbh Mela 2024 in Prayagraj

प्रयागराज महाकुंभ में तैयार है आईआरसीटीसी का प्रयागराज ग्राम टेंट सिटी

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन होगा। आईआरसीटीसी ने त्रिवेणी संगम के निकट टेंट सिटी तैयार की है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे बाथरूम, 24 घंटे गर्म पानी, और सीसीटीवी सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 26 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। प्रयागराज में में आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड(आईआरसीटीसी) का टेंट सिटी तैयार है। भारतीय रेलवे की पेशेवर यात्रा, पर्यटन और आतथ्यि सेवा शाखा और 'श्रेणी ए' मिनीरत्न पीएसयू- प्रयागराज के महाकुंभ ग्राम-आईआरसीटीसी टेंट सिटी में तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए त्रिवेणी संगम से महज 3.5 किलोमीटर की दूरी पर सेक्टर-25, अरैल रोड, नैनी में स्थित यह टेंट सिटी स्नान घाटों और अन्य आकर्षणों तक आसान पहुंच प्रदान करती है। महाकुंभ ग्राम एक अत्याधुनिक आवास सुविधा है, जिसे विशेष रूप से पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। टेंट सिटी की त्रिवेणी घाट के पास होने से स्नान के इच्छुक मेहमानों के लिए यह एक बड़ा लाभ है।

टेंट सिटी में उपलब्ध होगी विविध सुविधाएं

सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट में संलग्न बाथरूम, 24 घंटे गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, पूरे दिन आतथ्यि टीम तक पहुंच, रूम ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज़ जैसी सुविधाएं आकर्षक शुल्क पर उपलब्ध हैं, जिसमें सभी भोजन शामिल हैं। विला टेंट के मेहमानों को अतिरक्ति रूप से एक अलग आरामदायक बैठक क्षेत्र और टेलीविजन का आनंद मिलेगा। मेहमानों की सुरक्षा और संरक्षा सुनश्चिति करने के लिए सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ ग्राम में प्राथमिक उपचार सुविधाएं और 24 घंटे आपातकालीन सहायता भी उपलब्ध होगी।

आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर कुम्भ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।

बुकिंग पार्टनर मेकमाईट्रीप और गोलबीबो पर उपलब्ध है बुकिंग

आईआरसीटीसी इसे अपनी टिकटिंग वेबसाइट पर बैनर, पुश नोटिफिकेशन और अपने विशाल ग्राहक आधार को मेलर के माध्यम से भी प्रमोट कर रहा है। इसके अलावा, इस टेंट सिटी को पर्यटन मंत्रालय और उत्तर प्रदेश पर्यटन की वेबसाइटों पर भी प्रमोट किया जाएगा। जल्द ही महाकुंभ ग्राम की बुकिंग आईआरसीटीसी के बुकिंग पार्टनर्स मेक माई ट्रीप और गोलबीबो की वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें