अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वॉकथन का आयोजन
चक्रधरपुर रेलवे मंडल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वॉकथन रैली का आयोजन किया। यह रैली महिला सशक्तिकरण की वार्ता के उद्देश्य से निकाली गई। कार्यक्रम में डॉक्टर, महिला कर्मचारी और रेलवे...
चक्रधरपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेलवे मंडल कार्मिक विभाग की और से आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रम के तहत सोमवार को वॉकथन रैली निकाली गई। सुबह 10 बजे डीआरएम कार्यालय प्रांगण से महिला सशक्तिकरण की वार्ता देने के उद्देश्य से निकाली गई इस वॉकथन में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल की चिकित्सक डॉ नंदिनी, कार्मिक विभाग की ओएस रीना बाला साहू,ऑपरेटिंग विभाग की टोनी, अलका, गीता मिश्रा एवं रेलवे सुरक्षा बल की महिला सदस्याएं शामिल हुई। महिला दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रेलवे क्षेत्र के महात्मा गांधी सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें रेलवे के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एवं महिला दिवस को लेकर पूर्व में आयोजित किए गया विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।