मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन
चक्रधरपुर में मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्यामलाल महतो ने महिलाओं के योगदान को सराहा और उनकी शिक्षा एवं स्वावलंबन पर...
चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को जोश और उमंग के साथ मनाया गया। यह अवसर महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और समाज में उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित रहा। मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक श्यामलाल महतो कहा कि नारी सिर्फ परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भी सशक्त धुरी है। उनकी भागीदारी के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। उन्होंने बेटियों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को सर्वोपरि रखने की अपील की। मौके पर बी एड एवं डी एल एड के छात्र-छात्राओं ने नाटक (स्किट), भूमिका निभाना (रोल प्ले), और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। प्रस्तुतियों में महिला अधिकार, लैंगिक समानता, और समाज में महिलाओं के योगदान को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। खासतौर पर निर्मला उपनियास पर आधारित प्रस्तुती( स्किट) ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मौके पर महाविद्यालय की सचिव प्रिया देवी, प्रबंधन समिति के उमेश चंद्र महतो, शशि भूषण महतो, विभागाध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद महतो, डॉ. गणेश कुमार, नीतीश प्रधान, जयश्री महतो, नितीश कुमार दास, शियोन बारला, जमुना लकड़ा, शिव शंकर प्रधान, अनिकेत सिन्हा समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।