Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsInternational Women s Day 9 Women Employees Honored for Excellence in Chakradharpur Railway Division

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित की गई मंडल की 9 महिला कर्मी

चक्रधरपुर रेल मंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में 9 महिला कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जीएम अनिल कुमार मिश्रा और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में यह समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 8 March 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित की गई मंडल की 9 महिला कर्मी

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 महिला कर्मचारियों को अंतराष्ट्रीय दिवस समारोह के दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डनरीच कोलकाता में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे कार्मिक विभाग के सेंट्रल स्टाफ बेनिफिट फंड के सौजन्य से आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने इन कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस समारोह में अन्य अतिथियों में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी महुआ वर्मा भी मौजूद रही। जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है उनमें सिनियर डीईई टीआरएस टाटानगर के अंतर्गत कार्य करने वाली चीफ ओएस(टीआरएस) दीपा बालसाम खलखो, टेक्निशियन-1 पानमुनी सोरेन, चक्रधरपुर सिनियर डीपीओ, शिक्षा विभाग के अधीन दक्षिण पूर्व रेलवे मिक्सड हायर सेंकेडरी स्कूल (इंग्लिश मिडियम) बंडामुंडा की वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका अंजू यादब, कार्मिक विभाग चक्रधरपुर की जी.ए सावित्री कांवां, सिनियिर डीएमई बंडामुं़डा के अधीन कार्यरत मेकेनिकल विभाग की सिनियर टेक्निशिय-3 हुतेश्वरी बाग, एडीईई(ओपी) चक्रधरपुर इलेक्ट्रीक के अधीन कार्यरत वरिष्ठ सहायक लोको पायलट प्रियंका दे, एडीईएन(1) टाटानगर के इंजिनियरिंग विभाग के अधीन कार्यरत ट्रेन मैनेजर-2 पार्वती सोरेन, सीडीओ टाटानगर मेकेनिकल विभाग के अंतर्गत कार्यरत फिटर-1 प्रतीमा कुमारी,और सुरक्षा विभाग के अंर्तगत रेलवे सुरक्षा बल के पोस्टकमांडर के अधीन कार्यरत सब इंस्पेक्टर रीतिका कुमारी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें