ओबीसी रेल कर्मचारी संघ ने सेंटर का किया निरीक्षण
चक्रधरपुर में ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने जमशेदपुर बागबेड़ा में निर्माणाधीन मल्टी डिसीप्लिनी ट्रेनिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इसका निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा होना था,...
चक्रधरपुर, संवाददाता। ओबीसी रेल कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने जमशेदपुर बागबेड़ा में निर्माणाधीन मल्टी डिसीप्लिनी ट्रेनिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मल्टी डिसीप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण जनवरी 2025 तक पूर्वण हो जाना था। परंतु इस कार्य को पूर्ण होने में माई माह तक का समय लग सकता हैं। मल्टी डिसीप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर का समय से निर्माण कार्य का पूर्ण हो जाना रेल कर्मचारियों के गुणात्मक प्रशिक्षण के लिए अति आवश्यक है। लगभग पौने दो करोड़ की लागत से बनने वाली मल्टी डिसीप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर चक्रधरपुर रेलवे मंडल के विभिन्न विभागों के रेलवे कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए आधार स्तंभ का काम करेगा। उन्होंने बताया कि आज के इस वैज्ञानिक युग में तकनीक का जितना महत्व है उतना ही कर्मचारियों के गुणात्मक प्रशिक्षण का भी महत्व है। प्रशिक्षित कर्मचारियों की कार्य शक्ति का सदुपयोग करने के लिए गुणात्मक प्रशिक्षण अति अनिवार्य है। चक्रधरपुर रेलवे मंडल लदान के मामले में पूरे भारतवर्ष का एक अति महत्वपूर्ण रेलवे मंडल है। परंतु विगत दिनों ग्रुप परिचालन विभाग के ग्रुप डी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए मंडल मुख्यालय में संचालित ट्रैफिक ट्रेनिंग सेंटर को चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय से हटाकर जोनल ट्रेंनिंग सेंटर सीनी में मर्ज कर दिया गया। परिणाम स्वरूप ऑपरेटिंग विभाग के ग्रुप डी कर्मचारीयों को जो गुणात्मक फील्ड ट्रेनिंग का प्रशिक्षण मिलना चाहिए था उसमें कहीं ना कहीं कमी आई है। टाटानगर में मल्टी डिसीप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर बनाने की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ की एक बहुत पुरानी मांग थी, जिसे अब मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने बताया कि कार्यस्थल में चोरी की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या है। रात में ड्यूटी आने जाने के क्रम में सामाजिक तत्वों के द्वारा रेल कर्मचारियों से बहुत बार लूटपाट करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट को मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी गाउर्नरीच को प्रेषित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अर्जुन साव, मंडल रनिंग ब्रांच के सचिव आशीष कुमार गुप्ता, सहायक सचिव सत्येंद्र कुमार, विकाश राव, ट्रेजर जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार गुप्ता एवं संतोष कुमार यादव भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।