Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरIndian Railways Expands General Class Facilities with 600 New Coaches

यात्रियों की सुविधा के लिए नवंबर तक 370 ट्रेनों में जुड़ेंगे एक हजार अतिरिक्त एलएचबी कोच

चक्रधरपुर में रेलवे ने सामान्य वर्ग के यात्रियों की सुविधाओं के लिए पिछले तीन महीनों में लगभग 600 नए कोच जोड़े हैं। नवंबर तक 370 ट्रेनों में 1000 से अधिक सामान्य श्रेणी के कोच जोड़े जाएंगे। इससे लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 20 Nov 2024 01:27 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता रेलवे में सामान्य वर्ग के यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार करते हुए रेलवे ने बीते तीन माह में विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के करीब छह सौ नये अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ये सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। नवंबर माह के अंत तक लगभग 370 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के एक हजार से ज्यादा कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे। रेलवे के इस पहल से रोजाना लगभग एक लाख यात्री लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त आगामी दो वर्षों में नॉन एसी कोचों के बड़े पैमाने में विस्तार की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे बोर्ड की और से जारी किया गया अधिसूचना में सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गईं है। रेलवे निदेशक, सूचना व प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इस श्रेणी के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रही है। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नये जीएस कोचों का निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में रेलवे के बेड़े में ऐसे गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा कोचों को शामिल कर लिया जाएगा। इनमें छह हजार से ज्यादा सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। जबकि बाकी स्लीपर कोच होंगे। इतने बड़े पैमाने में नॉन एसी कोचों के शामिल होने से रोजाना लगभग आठ लाख अतिरिक्त यात्री रेलवे में सफर कर पाएंगे। सामान्य श्रेणी के ये तमाम कोच नवनिर्मित एलएचबी कोच होंगे जो सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सुरक्षित और द्रुत बनाने में भी मदद करेगी। पारंपरिक आईसीएफ रेल डिब्बों के मुकाबले ये नये एलएचबी कोच अपेक्षाकृत हल्के और मजबूत हैं। हादसे की स्थिति में इन कोचों में नुकसान भी कम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें