लंबित पेयजल योजना को जल्द शुरू करने की मांग
मनोहरपुर में भारत आदिवासी पार्टी की बैठक हुई, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को पीने योग्य पानी पहुंचाने का लक्ष्य 2024 रखा गया। हालाँकि, संवेदक की लापरवाही और विभाग की उदासीनता के कारण योजनाएँ...
मनोहरपुर।भारत आदिवासी पार्टी मनोहरपुर विधानसभा स्तारीय कॉर कमिटी सदस्यों की बैठक बीते शुक्रवार को जिला सचिव शान्तिएल काड़यबुरू की अध्यक्षता में बारला निवास नन्दपुर में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को पीने योग्य शुद्ध पानी घर-घर जल नल योजना के द्वारा पहुंचाने का लक्ष 2024 रखा गया था। जिसके तहत मनोहरपुर प्रखण्ड के जोजोगुटू हाकागुई लाईलोर उन्धन,रायकेरा और मकराण्डा में 25000 लीटर का जलमीनार निर्माण कार्य आरम्भ 2017-2018 में किया गया। लेकिन दूर्भाग्यपूर्ण कि उक्त महत्वपूर्ण योजनाएं संवेदक की मनमानी रवैया और विभाग की उदासीनता के कारण अभी तक आपूर्ण है जिससे ग्रामीणों को नाला का पानी पीने को विवश हैं।इसपर पार्टी ने कड़ा विरोध जताते हुए 10 दिनों के अन्दर कार्य आरम्भ करने का आग्रह जिला प्रशासन से किया है।कार्य आरम्भ नहीं होने पर ग्राम सभा सदस्यों के साथ 10 फरवरी से जोरदार चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पूर्व में निर्माण किये गए जलमीनार भी गांव गांव में खराब है जिससे ग्रामीणों को पेयजल को लेकर परेशानी हो रही है। इसे भी अविलम्ब दुरुस्त करने की मांग की गई।बैठक में सुशील बारला,मासुम हेम्ब्रोम,बरदान ओडेया, सुनील भेंगरा,मनोहर लोंमगा, मोजेस चेरोवा, बलदेव जाते सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।