सैनिकों के लिए वाहन की सुविधा मुहैया करायेगा अंजुमन
चक्रधरपुर में पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई से पूरे देश में खुशी का माहौल है और लोग भारतीय सेना पर गर्व महसूस कर रहे हैं। अंजुमन इस्लामिया...

चक्रधरपुर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किये एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल और पूरा देश भारतीय सेना पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्षेत्र के अगर कोई सैनिक छुट्टी से ड्यूटी पर लौटना चाहते है तो अंजुमन इस्लामिया द्वारा उनके लिए वाहन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सैनिक अंजुमन इस्लामिया के शाहजाद मंजर, एकराम हुसैन, बैरम खान, सद्दाम हुसैन, तौकीर रजा, गुलशाद गद्दी से सम्पर्क कर सकेत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।