Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsInauguration of 5th Goilkera Cricket League 8 Teams Compete for Cash Prizes

गोइलकेरा में 12 से क्रिकेट का महाकुंभ, सांसद करेंगी उद्घाटन

वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल पांचवां गोइलकेरा क्रिकेट लीग जीसीएल का उद्घाटन 12 जनवरी रविवार को होगा। हाई स्कूल मैदान में होने वाले क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 12 Jan 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on

गोइलकेरा। वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल पांचवां गोइलकेरा क्रिकेट लीग जीसीएल का उद्घाटन 12 जनवरी को होगा। हाई स्कूल मैदान में होने वाली क्रिकेट के महाकुंभ का उद्घाटन सिंहभूम की सांसद जोबा माझी व विधायक जगत माझी की उपस्थिति में होगी। करीब 20 दिनों तक चलने वाली क्रिकेट लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें फॉरेस्ट फाइटर, किंग स्टार कोयल, पोड़ाहाट पैंथर्स, सिंहभूम स्टार्स, कारो किंगडम, कोल्हान किंग्स, हिरणी हरिकेन, सारंडा स्ट्राईक्स की टीमें शामिल हैं। उद्घाटन मैच गत वर्ष के विजेता पोड़ाहाट पैंथर्स और उप विजेता किंग स्टार कोयल के बीच खेला जाएगा। जीसीएल के लिए पिछले दिनों फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन हुई थी। इसमें 112 खिलाड़ियों को बुक किया गया था। 20 दिनों तक चलने वाली लीग में प्रत्येक टीम 7-7 मैच खेलेगी। विजेता टीम को नगद 31 हजार के साथ ट्रॉफी व उप विजेता को 25 हजार और ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिये जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर सांसद-विधायक के अलावा बीडीओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी कमलेश राय समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें