Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsInauguration of 1700 Meter PCC Road in Bandgaon by MLA Sukhram Oraon

नकटी के पोंगड़ा में 1700 मीटर पीसीसी पथ का विधायक ने किया भूमिपूजन ,ग्रामीणों में हर्ष

बंदगांव के विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को नकटी पंचायत के पोंगड़ा गांव से जरजट्टा गांव तक 1700 मीटर पीसीसी पथ का भूमिपूजन किया। यह सड़क ग्रामीणों की पुरानी मांग थी, जिससे वे मुख्य सड़क एनएच 75 से जुड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 23 Feb 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
नकटी के पोंगड़ा में 1700 मीटर पीसीसी पथ का विधायक ने किया भूमिपूजन ,ग्रामीणों में हर्ष

बंदगांव- पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के पोंगड़ा गांव से जरजट्टा गांव तक 1700 मीटर पीसीसी पथ का विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया। यह सड़क डीएमएफटी मद से एनआरईपी के द्वारा ज्योति इंटरप्राइजेज रांची के द्वारा बनाया जाएगा। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि यह पथ दर्जनों गांव को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। यह सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीण मुख्य सड़क एनएच 75 से जुड़ जाएगी। जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।उन्होंने कहा ग्रामीणों का यह पुरानी मांग था। अब ग्रामीणों को दुर्गा दा मंदिर, कुरजुली होते हुए गुदड़ी, सोनुआ अन्य जगह जाने में सहूलियत होगी।यह सड़क गुणवत्तापूर्ण बने इसपर ग्रामीणों को ध्यान दे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई,सुनील लागुरी,बसंत तांती,प्रमथो नायक, विनय प्रधान, अरूप चटर्जी,सुबास कालन्दी, दुम्भी सुरीन,मनोज डांगिल, अमर बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें