छोटानागरा को विधायक निधि से जल्द मिलेगा एम्बुलेंस : सिंकू
मनोहरपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि सारंडा के छोटानागरा क्षेत्र में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और...
मनोहरपुर, संवाददाता। सारंडा के छोटानागरा क्षेत्र में ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए विधायक निधि से जल्द ही एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल को सुदृढ़ करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हर एक गांव में मुलभुत सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा। उक्त बातें जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने कही। वे बुधवार को प्रखंड के गोपीपुर गांव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा की मनोहरपुर के क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए हर सम्भव काम किया जायेगा। उन्होंने कहा की सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने का काम वे प्राथमिकता से करेगे। इसके अलावा मनोहरपुर के धानापाली स्थित क्षतिग्रस्त पुल के जगह नई पुल के निर्माण को लेकर कहा कि उन्होंने इस संबंध में सीएम व मंत्री से बात की है। इससे पूर्व सोनाराम सिंकू ने गोपीपुर खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल समारोह का उद्घाटन फीता काट कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित होने व देश का नाम रोशन करने की बात कही। इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर दौड़, रिले रेस, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विजेता खिलाड़ियों को विधायक सोनाराम सिंकू के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर कुलदीप कंडुलना, सीताराम गोप, सुभाष नाग, रीना कुजूर, रतन महतो, तिला तिर्की आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।