गोईलकेरा : छापेमारी में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
गोईलकेरा में प्रशासन ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जहां ट्रैक्टर चालक भाग गए। बालू से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। उपायुक्त ने सभी...
गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा में शनिवार तड़के प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और थाना प्रभारी कमलेश राय ने गोईलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में महादेवशाल के पास छापेमारी की। जहां कोयल नदी से बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टरों को रोककर जांच की गई। पुलिस-प्रशासन को देख ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए। वहीं बालू से संबंधित किसी तरह का चालान और अन्य दस्तावेज नहीं मिला। अवैध बालू लदे दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर थाने लाया गया। वहीं कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी द्वारा खनन विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है। बता दें कि अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जिले के उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में स्थानीय अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। गोईलकेरा में चोरी-छिपे अभी भी बालू के अवैध खनन व परिवहन की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। गोईलकेरा के अलावा सोनुआ और चक्रधरपुर के बालू माफिया भी कोयल नदी से रेत निकाल ट्रैक्टरों से इसका परिवहन कर रहे थे। कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही साथ चक्रधरपुर की और जाने वाली हजारों हाइवा का परिचालन 15 दिनों से बंद है। ग्रामीणों का मानना है कि प्रशासन द्वारा करवाई देर से हुई है बार बार बिरोध और ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद ये पहल हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।