Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsIllegal Sand Mining Continues in Goilkera Sonuva and Manoharpur Despite Administration s Ban

प्रशासन की रोक के बाद भी बालू की अवैध ढुलाई जारी

प्रशासन की रोक के बाद भी गोईलकेरा, सोनुवा और मनोहरपुर ईलाकों में अवैध बालू का कारोबार खुले आम हो रहा है। बालू माफिया प्रशासन की

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 6 Jan 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता । प्रशासन की रोक के बाद भी गोईलकेरा, सोनुवा और मनोहरपुर इलाकों में अवैध बालू का कारोबार खुले आम हो रहा है। बालू माफिया प्रशासन की आदेश को ठेंगा दिखाते हुये शाम ढलते ही बालू की तस्करी शुरु कर देते हैं। हलांकि प्रशासन द्वारा कई बार ट्रैक्टर तो कभी हाइवा जब्त किया गया। लेकिन इसके बाद भी खुले आम इन इलाकों से अवैध बालू की तस्करी खुले आम होती है। सूत्रों की माने तो बालू माफिया कोयल नदी से भारी मात्रा में दिन में बालू का उठाव कर पोड़ाहाट जंगल के विभिन्न इलाकों में स्टॉक कर रखते हैं और शाम ढलते ही गोईलकेरा, सोनुवा और चक्रधरपुर के रास्ते बालू की ढुलाई शुरु हो जाती है, जो रात भर चलती है। बता दें कि अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर डीसी का सख्त आदेश है। इसको लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर अफसरों को ताकीद किया गया था। लेकिन इसके बाद भी बालू का कारोबार अब तक खुले आम जारी है।

बालू पर वर्चस्व को लेकर हो चुकी है कई अपराधिक घटनाएं

क्षेत्र में हो रहे बालू तस्करी पर वर्चस्व को लेकर क्षेत्र में कई अपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिसे शांत कराने में प्रशसान को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा अवैध बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त से मांग की थी। इसके बाद टास्क फोर्स का गठन किया गया था। बावजूद इसके गोईलकेरा, सोनुवा, मनोहरपुर और आनंदपुर इलाकों से भारी मात्रा में अवैध बालू की तस्करी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें