Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsHeroic Performances in Goilkera Cricket League Hirni Hurricanes and Saranda Strikers Triumph

हिरणी हरिकेन ने सिंहभूम स्टार्स और सारंडा स्ट्राइकर्स ने कारो किंगडम को हराया

गोइलकेरा के हाई स्कूल ग्राउंड में चल रहे वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग के सोमवार को हुए मुकाबलों में हिरनी हरिकेन ने सिंहभूम स्

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 14 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा के हाई स्कूल ग्राउंड में चल रहे वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोईलकेरा क्रिकेट लीग के सोमवार को हुए मुकाबलों में हिरनी हरिकेन ने सिंहभूम स्टार्स और सारंडा स्ट्राइकर्स ने कारो किंगडम को पराजित किया। पहले मैच में हिरनी हरिकेन ने सिंहभूम स्टार्स को 63 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिरनी हरिकेन ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम की ओर से कैफ अंसारी ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन जड़े। वहीं के मेराल ने 22 व सन्नी टूटी ने 17 रनों का योगदान दिया। सिंहभूम स्टार्स के शिवा, सचिन और सूरज को दो-दो विकेट मिले। 157 रनों का पीछा करते हुए सिंहभूम स्टार्स की टीम 11.5 ओवरों में केवल 93 रनों पर सिमट गई। सचिन ने 29 रन और शर्मा प्रधान ने 27 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं दिखा सके। कर्मा नाग ने 4 और कैफ अंसारी ने 3 विकेट झटके। हिरनी हरिकेन के कैफ अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 20 सूत्री अध्यक्ष अकबर खान के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। दूसरे लीग मुकाबले में सारंडा स्ट्राइकर्स ने कारो किंगडम को 61 रनों से हराया। सारंडा ने 127 रनों का लक्ष्य दिया था। कारो की टीम 9.1 ओवरों में ही 65 रनों पर सिमट गई। सारंडा के बल्लेबाजों में हेमंत ने 37, अमरजीत ने 26 और रवि भुइंया ने 14 रन बनाए। कारो के कृष्णा मुंडा को 4 विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरे कारो किंगडम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ध्रुव कुमार ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सारंडा के रवि भुंइया ने 3 विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें