पांच हजार रुपये घूस लेते हेमगीर चिकित्सा पदाधिकारी गिरफ्तार
सुन्दरगढ़ जिले के हेमगीर सीएचसी पदाधिकारी डा. शरदाकर गर्तिया को राउरकेला निगरानी विभाग ने अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी की छुट्टी पास करने के लिए पांच...
सुन्दरगढ़ जिले के हेमगीर सीएचसी पदाधिकारी डा. शरदाकर गर्तिया को राउरकेला निगरानी विभाग ने अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी की छुट्टी पास करने के लिए पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम डॉक्टर के अस्पताल, घर सहित छह ठिकानों पर छापेमारी कर संपत्ति की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक हेमगरी अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मी कल्पना पटेल ने छुट्टी की पास कराने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद डा. शरदाकर गर्तिया ने उससे पांच हजार रुपये घूस मांगे। कल्पना ने इसकी शिकायत राउरकेला निगरानी विभाग में की थी। निगरानी विभाग ने डा. गर्तिया को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनायी। योजना के मुताबिक शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मी कल्पना पटेल ने गर्तिया को निगरानी विभाग द्वारा दिये पांच हजार रुपये घूस में दिये। स्वास्थ्यकर्मी द्वारा घूस देने के बाद मौके पर मौजूद निगरानी विभाग के अधिकारियों ने गर्तिया को रंगे हाथ पकड़ा और इसके बाद उसके हेमगीर स्थित कार्यालय, घर, संबलपुर स्थित पैतृक घर सहित कुल छह ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है। निगरानी विभाग को इस दौरान कई कागजात भी मिलने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।