Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरHealth Camp Organized in Goilkera Amid Rising Malaria Cases

स्वास्थ्य शिविर में मिले 9 मलेरिया के मरीज

गोइलकेरा के आराहासा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मलेरिया के बढ़ते प्रकोप और 2 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। गांव में एसपी पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, और डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 21 Nov 2024 05:56 PM
share Share

गोइलकेरा।गोइलकेरा प्रखंड के आराहासा गावँ में गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद की और से स्वास्थ्य शिविर का आयोजित गुरुवार को किया गया ।बताते चले कि बढ़ते मलेरिया के प्रकोप गोइलकेरा में बढ़ जाने और 2 लोगो की मौत मलेरिया से हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरा अलर्ट मोड़ में आ गया है ।और पूरे प्रखंड में एस पी पावडर का छिड़काव किया जा रहा है और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गावँ गावँ में किया जा रहा है ।इसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज गावँ में सबसे पहले बुखार होने या बीमार पड़ने पर झाड़ फुक के चक्कर मे पड़ रहे है।जिशसे मरीज बीमार होकर दो तीन दिन जब गंभीर परिस्थिति में हो जा रहे है उसके बाद अस्पताल आ रहे है जिसके कारण इलाज करने में काफी दिक्कत हो रही है।वही दुशरी और ग्रामीण छेत्रो में उपचार करने वाले छोटे डॉक्टर मलेरिया की दवाइयों को पूरा गाइड लाइन का पालन नही कर रहे है जिशके कारण बीमारी ग्रामीण छेत्र में ज्यादा बढ़ी हुई है।गुरुबार को जब स्वास्थ्य टीम अपने दल बल के साथ जब आराहासा गावँ पहुँची तो जब 19 लोगो की मलेरिया की जाँच किया गया उसमे 9 लोगो मे मलेरिया पॉजिटिव पाया गया।जिशका मौके पर इलाज किया गया।स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर सृस्टिधर महतो ,घनश्याम गुप्ता,कुंदन बांकिरा, निर्मल महतो के साथ गावँ की सहिया और ग्रामीण सामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें