Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGrand Inauguration of Balvatika and Grandparents Day Celebration at Rourkela Kendriya Vidyalaya

केन्द्रीय विद्यालय राउरकेला में बालवाटिक उद्घाटन एवं नाना-नानी, दादा-दादी दिवस समारोह आयोजन

राउरकेला केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका उद्घाटन और दादा-दादी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अतनु भौमिक ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में छात्रों को दादा-दादी के महत्व के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 12 Dec 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on

राउरकेला।केंद्रीय विद्यालय राउरकेला में बालवाटिक उद्घाटन एवं नाना-नानी, दादा-दादी दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अतनु भौमिक उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में राउरकेला इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (पीपी एवंसी) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के मनोनीत अध्यक्षा सुनीता सिंह एवं प्राचार्य सुजित रॉय के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सर्व प्रथम बालवाटिका का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात प्रचार्य द्वारा दादा-दादी के महत्व के विषय में विद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नाना-नानी, दादा-दादी हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण होते हैं और हमें उनकी कहानियों और अनुभवों से कितना कुछ सीखने को मिलता है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ओडिशी नृत्य, आसामी नृत्य, एक्शन गीत, संबलपुरी नृत्य, नागपुरी नृत्य, मराठी नृत्य, नृत्य-नाटिका आदि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे। प्राचार्य द्वारा समारोह के अंत में नाना-नानी दादा-दादी को सम्मानित किए। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना भी की। कार्यक्रम में अंत में रानु चक्रबर्ती धन्यावाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें