सेरेंगदा मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज
आगामी 16 दिसंबर को गोईलकेरा प्रखंड के सेरेंदरा मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें
गोईलकेरा। आगामी 16 दिसंबर को गोईलकेरा प्रखंड के सेरेंदरा मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर सहित जिला प्रशसान के सभी अधिकारी मौजूद होंगे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक स्टॉल, शिक्षा विभाग का स्टॉल, पशु पालन विभाग सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा। इस शिविर में मुंडा, मानकी, डाकुवा, पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है। बता दे कि जंगल महल के इलाकों में अशांत महौल को शांत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक, रात्रि चौपाल, आपकी योजना आपके द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकें और जंगल महल के इलाकों में शांति माहौल बना रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।