Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGovernment Initiative Your Plan Your Government Held in Goilkera with MP and MLA Participation

आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का हुआ बीहड़ नक्सली छेत्र सेरेंगदा मैदान में आयोजन

गोइलकेरा में 'आपकी योजना आपकी सरकार' कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांसद जोबा माँझी और विधायक जगत माँझी ने जनता को संबोधित किया। जोबा माँझी ने सड़क सुधार और शांति बनाए रखने की अपील की। विधायक ने नेटवर्क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 16 Dec 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

गोइलकेरा।गोइलकेरा के बीहड़ जंगल और नक्सल प्रभावित सेरेंगदा मैदान में सोमबार को आपकी योजना आपकी सरकार कार्यकम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माँझी और बिधायक जगत माँझी ने भी अपनी बातों को मुख्य रूप से जनता के बीच मे रखा।सांसद जोबा और बिधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।सांसद जोबा माँझी ने कहा कि पहले की अपेछा में अभी इस छेत्र में सड़क का सुधार हुआ है पर अभी और जहाँ जहाँ पर सड़क का निर्माण नही हुआ है जल्द ही निर्माण कराया जाएगा।साथ ही साथ उन्होंने जनता से अपील किया है कि छेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखकर जीवन यापन कर जिंदगी बिताये ।साथ ही साथ कोई समस्या हो तो उनसे मिलकर अपने बातो को रखे।उन्होंने कहा कि 25 साल से आपके साथ हूँ और हमेसा रहूँगी।वही नव निर्वाचित बिधायक जगत माँझी ने कहा कि छेत्र में जो ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि नेटवर्क और स्कूल में नेटवर्क नही रहने पर पहाड़ पर चढ़कर जब हजारी बनाते है तो काफी दिक्कत होती है इसलिए नेटवर्क के साथ साथ पुल पुलिया सड़क पानी की समस्या को जो जनता ने रखा है उस सभी चीजों का जनता की साथ बैठकर निवारण करेगे और हमेसा जनता के साथ रहेंगे।भारी मतों से जनता ने जो जीत इस विधानसभा चुनाव में उन्हें दिलवाया है उसपर भी उन्होंने आभार ब्यक्त किया।सभा को संबोधित सबसे पहले सेरेंगदा के मुंडा जुनाश पूर्ति ने किया।उन्होंने गावँ में बिजली पानी सड़क की समस्या की समस्या को रखी।तोरकोटकोचा पंचायत के मुखिया ने कहा कि जनता के बीच जो स्टाल लगाए गए है उसमें सभी जाकर लाभ उठाएं।सरुगोड़ा मुखिया सिकंदर जॉनको ने कहा कि छेत्र में सबसे बड़ी समश्या नेटवर्क की है।उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जनता के बीच उन्होंने रात्रि चौपाल और कई कार्यक्रम किया है समश्या उनकी नजर में है।जनता शांति वनाये रखे कोई भी बात हो तो बताये।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच सांसद जोबा मांझी ने एम्बुलेंस देने की बात कही है जो जल्द ही आपके बीच दे दिया जाएगा।18 सरकारी अलग अलग स्टाल लगाए गए है जनता उसका सीधा लाभ ले।एसपी ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है जब भी कोई दिक्कत हो प्रसासन का सहारा ले।आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद जोबा मांझी बिधायक जगत माँझी डीसी कुलदीप चौधरी उपायुक्त आसुतोष शेखर उप बिकाश आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी गोइलकेरा बीडीओ बीडीओ बिबेक कुमार,के साथ काफी संख्या में मुखिया मुंडा मानकी के साथ जनप्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें